उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के मरने का सिलसिला जारी, मंडरा रहा बर्ड फ्लू का खतरा - विकासखण्ड कीर्तिनगर में बर्ड फ्लू का खतरा

मुर्गी फार्म में मुर्गियों के मरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक लगभग 200 सौ मुर्गिया फार्म में मर चुकी हैं.

srinagar
मुर्गियों के मरने का सिलसिला जारी

By

Published : Jan 16, 2021, 1:58 PM IST

श्रीनगर: बर्ड फ्लू राज्य में तेजी से पैर पसार रहा है. टिहरी जनपद के विकासखंड कीर्तिनगर के पाव अकरी (पल्लीगाड़) मे महावीर सिंह रौथाण के मुर्गी फार्म में मुर्गियों के मरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक लगभग 200 सौ मुर्गिया फार्म में मर चुकी हैं.

घटना को लेकर पशु विभाग कीर्तिनगर/न्यूली अकरी मौके पर उपस्थित रहे और सभी को सावधानी बरतने को कहा. वहीं, विभाग द्वारा कड़कनाथ मुर्गी का सैंपल लेके मुख्यालय भेज दिया गया है. मुर्गी की मौतों की जानकारी लेने के लिए राजस्व विभाग भी घटनास्थल पर पहुंचा. नान्डी अकरी क्षेत्र के पटवारी रविंन्द्र कुमार खत्री और पशु चिकित्सालय अधिकारियों भी मौजूद रहे.

पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के मरने का सिलसिला जारी

ये भी पढ़ें:हाथी कॉरिडोर में तेज गति से वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान, पढ़ें ये खबर

वहीं, मुर्गी फार्म मालिक महावीर सिंह का कहना है कि बेरोजगारी से निजात पाने के लिए गांव में ही पॉल्ट्री फार्म खोला था. लेकिन फार्म में कड़कनाथ मुर्गों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वर्तमान मे 320 मुर्गियां थी, रोजाना मुर्गियों मर रही हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 200 मुर्गियां मर चुकी हैं. उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details