उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जम्मू ग्रेनेड हमले के बाद कोटद्वार में विशेष अभियान के साथ हो रही वाहनों की चेकिंग - उत्तराखंड न्यूज

यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. देश विरोधी स्लीपर सेल पर कड़ी नजर रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.

वाहनों की चेकिंग

By

Published : Mar 9, 2019, 12:09 AM IST

कोटद्वारःजम्मू ग्रेनेड हमले को लेकर यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. देश विरोधी स्लीपर सेल पर कड़ी नजर रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. इसी को लेकर उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र कौड़िया चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. बाहरी क्षेत्र से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

कोटद्वार में विशेष अभियान के साथ हो रही वाहनों की चेकिंग

बता दें कि जम्मू ग्रेनेड हमले के बाद कोटद्वार भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर पौड़ी जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. चौकी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. असामाजिक तत्वों के वेरिफिकेशन को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की गई है.

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि हमें जो कार्रवाई करनी है, हम कर रहे हैं हम अलर्ट हैं हमारी इंटेलिजेंस विंग संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है. थाना चौकी कोतवाली के अंतर्गत चेकिंग अभियान बढ़ा दिया गया है. सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है. सभी को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details