श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र में जमीन को अतिक्रमण से बचाने को लेकर लेकर ग्रामीणों ने बैठक आयोजित की. इस बैठक में सभी लोगों ने भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए बंजर जगहों पर पौधा रोपण किये जाने पर सहमति जताई.
बता दें कि चौरास क्षेत्र के घड़ग्यो इलाके में 7 गांवों के ग्रामीणों की 54 नाली 12 मुट्ठी जमीन है. जिसमें गांवों के विभिन्न ग्रामीण खाता धारक है. ग्रामीणों का आरोप है कि एक खाता धारक अपनी भूमि के अलावा दूसरों की भूमि पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके चलते अब ग्रामीणों ने भूमि पर पौध रोपण करने का फैसला लिया है.