श्रीनगर: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर कीर्तिनगर विकासखंड के चौरास नैथाणा के ग्रामीणों ने रेल प्रोजेक्ट साइट पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों की नारेबाजी की आवाज सुन वहां काम करे रहे कर्मचारियों ने कुछ देर के लिए काम रोक दिया, लेकिन अधिकारियों के कहने पर कर्मी फिर से काम पर लौट गए.
आपको बता दें कि पिछले दो सालों से नैथाणा रानीहाट के ग्रामीण रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है, लेकिन उनकी मांग का नहीं जिला प्रशासन कोई संज्ञान ले रहा है और ना ही आरवीएनएल कोई कार्रवाई कर रही है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ग्रामीणों ने ऋषिकेष कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम रुकवाया ये भी पढ़ें:विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रही नन्ही चिड़िया, आधुनिक जीवनशैली बनीं घातक
जिसको लेकर आज रानीहाट नैथाणा के ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया, पहले ग्रामीणों ने अपने धरना स्थल पर आरवीएनएल के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, लेकिन जब आरवीएनएल के अधिकारी ग्रामीणों से मिलने नहीं आये तो ग्रामीण रेलवे का कार्य रुकवाने के लिए प्रोजेक्ट साइट पर पहुंच गए.
वहीं, ग्रामीणों की मांगों का कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी समर्थन किया है. ग्राम प्रधान आशा देवी ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है, लेकिन कोई भी उनकी मांगों को नहीं सुन कर रहा है. जबकि आरवीएनएल ने उन्हें रोजगार देने की बात कही थी और रोजगार के बदले जमीन अधिग्रहण करने की बात कही थी.