उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मार्च में चौरासवासियों को मिलेगी पेयजल की सौगात, मरीन ड्राइव पर शुरू होगा काम, जानिये क्या है प्लान - Devprayag Assembly

चौरासवासियों को मार्च महीने से पेयजल संकट का सामना नहीं करना होगा. चौरास के लिए बनाई जा रही पेयजल योजना का काम मार्च महीने में पूरा हो जाएगा. जिसके बाद इससे सीधे घरों तक पानी की सप्लाई होगी.

Etv Bharat
मार्च में चौरासवासियों को मिलेगी पेयजल की सौगात

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 6:30 PM IST

मार्च में चौरासवासियों को मिलेगी पेयजल की सौगात

श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के चौरास क्षेत्र की 50 हजार की आबादी को अब पीने के पानी की किल्लत से नहीं जूझना होगा. जल्द ही चौरासवासियों को पेयजल की सौगात मिलने जा रही है. मार्च महीने में चौरास के लिए बनाई जा रही पेयजल योजना से घरों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. यह पेयजल योजना लगभग 37 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. इस योजना का काम फाइनल स्टेज में चल रहा है. चौरास पुल के निकट इंटेक वेल का काम दो महीने में पूरा होगा. जिसके बाद घरों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.

बता दें लगभग 13.2 एमएलडी ( मिलियन लीटर ) की इस योजना के जरिये चौरास से लेकर कीर्तिनगर की 13 ग्राम पंचायतों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए चौरास पुल में इंटेक वेल का निर्माण कार्य फाइनल स्टेज में है. योजना के लिए फिल्टर प्लांट बन कर तैयार हो चुका है. आज देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी और गढ़वाल लोक सभा के सांसद तीरथ सिंह रावत ने योजना का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन इंटेक टैंक को भी देखा. उन्होंने अधिकारियों से योजना के बारे में जानकारी जुटाई. उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता का ख्याल रखने की हिदायत भी दी.

पढे़ं-उत्तराखंड बीजेपी में बवाल! विधायक ने पहले मांगा मंत्री का इस्तीफा, आज बदले सुर, संगठन ने दी हिदायत

इस दौरान देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया इस योजना के लिए सरकार ने 37 करोड़ की धनराशि दी है. जिसका कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा इससे 11 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को पेयजल योजना का सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया इसके साथ साथ नए बने रेलवे मोटर पुल से चौरास और अन्य इलाकों को जोड़ने के लिए बैराग्णा मोटर मार्ग बनाया जा रहा है. इसके लिए भी राज्य सरकार ने 3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. उन्होंने बताया चौरास में भी मरीन ड्राइव का कार्य शुरू करने की योजना है. जिस पर जल्द योजना तैयार की जाएगी.

Last Updated : Jan 3, 2024, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details