श्रीनगर: देवप्रयाग विधानसभा के चौरास क्षेत्र की 50 हजार की आबादी को अब पीने के पानी की किल्लत से नहीं जूझना होगा. जल्द ही चौरासवासियों को पेयजल की सौगात मिलने जा रही है. मार्च महीने में चौरास के लिए बनाई जा रही पेयजल योजना से घरों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. यह पेयजल योजना लगभग 37 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. इस योजना का काम फाइनल स्टेज में चल रहा है. चौरास पुल के निकट इंटेक वेल का काम दो महीने में पूरा होगा. जिसके बाद घरों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.
बता दें लगभग 13.2 एमएलडी ( मिलियन लीटर ) की इस योजना के जरिये चौरास से लेकर कीर्तिनगर की 13 ग्राम पंचायतों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए चौरास पुल में इंटेक वेल का निर्माण कार्य फाइनल स्टेज में है. योजना के लिए फिल्टर प्लांट बन कर तैयार हो चुका है. आज देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी और गढ़वाल लोक सभा के सांसद तीरथ सिंह रावत ने योजना का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन इंटेक टैंक को भी देखा. उन्होंने अधिकारियों से योजना के बारे में जानकारी जुटाई. उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता का ख्याल रखने की हिदायत भी दी.