उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

15 साल बाद भी नहीं बन पाया चौबट्टाखाल तहसील भवन, उग्र आंदोलन की चेतावनी - 15 साल बाद भी नहीं बन पाया चौबट्टाखाल तहसील भवन

श्रीनगर चौबट्टाखाल तहसील का निर्माणाधीन भवन 15 साल बाद नहीं बन पाया है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

srinagar
15 साल बाद नहीं बन पाया चौबट्टाखाल तहसील भवन.

By

Published : Sep 8, 2021, 6:57 AM IST

श्रीनगर:15 साल बाद भी श्रीनगर चौबट्टाखाल तहसील का निर्माणाधीन भवन नहीं बन पाया है. जहां आए दिन क्षेत्र के लोग काम कराने बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन भवन नशेड़ी और जुआरियों का अड्डा बन गया है. उन्होंने कहा कि जल्द भवन में तहसील को शिफ्ट नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

गौर हो कि चौबट्टाखाल तहसील पिछले 15 सालों से प्राथमिक विद्यालय में चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द तहसील को भवन में शिफ्ट किया जाना चाहिए. वहीं, आए दिन तहसील में लोगों की भीड़ लगी रहती है. उन्होंने कहा कि तहसील में भीड़ होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान भी होता है. स्थानीय महिला सुमा देवी का कहना है कि जो तहसील भवन निर्माणाधीन है, वह नशेड़ी और जुआरियों का अड्डा बन गया है.

15 साल बाद भी नहीं बन पाया चौबट्टाखाल तहसील भवन

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर दिया जोर

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील सुंदरियाल बताते हैं कि विगत 15 साल से तहसील भवन कछुआ गति से बन रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 1 माह के भीतर तहसील भवन का फिनिशिंग का कार्य पूरा हो जाएगा. जिससे स्थानीय लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details