श्रीनगर: प्रदेश में बढ़ रहे कोविड 19 के संक्रमण के मामलों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से सबद्ध बेस अस्पताल में ओपीडी में परिवर्तन किया गया है. नए परिवर्तन के अनुसार अब विभिन्न विभागों की ओपीडी में अलग कार्य दिवस के अनुसार प्रत्येक दिन अलग समय दिवस दिया गया है.
22 अप्रैल से बेस अस्पताल की ओपीडी में इस प्रकार से परिवर्तन किया गया है
- सोमवार-सर्जरी, अस्थि रोग, नाक कान गला, टीबी चेस्ट व फिजियोथैरेपी विभाग
- मंगलवार-मेडिसिन, चर्म रोग, नेत्र रोग, रेडियोथैरेपी विभाग
- बुधवार-स्त्री एव प्रसूता रोग, बाल रोग, मनोरोग, दन्त रोग विभाग
- गुरुवार-सर्जरी, अस्थि रोग, नाक कान गला, टीबी चेस्ट व फिजियोथैरेपी विभाग
- शुक्रवार-मेडिसिन, चर्म रोग, नेत्र रोग, रेडियोथैरेपी विभाग
- शनिवार-स्त्री एव प्रसूता रोग, बाल रोग, मनोरोग, दन्त रोग विभाग.