कोटद्वार:आजादी के नायक क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का पौड़ी जिले की दुगड्डा नगरी से गहरा नाता रहा है. इस नगरी में आजाद ने अपने साथियों के पास अचूक निशानेबाजी का प्रमाण दिया था. आज भी दुगड्डा में यह स्थान शहीद स्मारक के नाम से जाना जाता है.
क्रांतिकारी दल के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से 6 जुलाई 1930 को चंद्र शेखर आजाद भवानी सिंह रावत काशीराम, धनवंतरी, विद्याभूषण और विशंभर दयाल के साथ गडोडिया स्टोर चांदनी चौक दिल्ली में डकैती अभियान में भाग लिया था. उस दौरान पुलिस की सक्रियता बढ़ने के कारण चंद्र शेखर आजाद एक ऐसे स्थान की तलाश में थे, जहां वह अपने युवा साथियों को बंदूक और पिस्तौल से सही निशाना लगाने का अभ्यास करा सके.
तब भवानी सिंह रावत ने बताया कि उनका गांव नाथूपुर पौड़ी गढ़वाल जिले में जंगल के पास स्थित है. वहां पर निरापद ढंग से हथियार चलाने का अभ्यास किया जा सकता है. चंद शेखर आजाद ने भवानी सिंह रावत का निमंत्रण स्वीकार किया और साल 1930 के जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में रात्रि को नाथूपुर के लिए रवाना हुए. नाथूपुर के पास जंगलों में आजाद ने अपने साथियों को निशानेबाजी का अभ्यास कराया.
लैंसडौन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अंतर्गत सांझासैण के पास वन क्षेत्र में शस्त्र प्रशिक्षण के दौरान आजाद ने साथियों के आग्रह पर एक वृक्ष के एक छोटे से पत्ते पर निशाना साधा. 6 फायर हुऐ लेकिन पत्ता हिला तक नहीं. साथी समझ रहे थे कि निशाना चूक गया, लेकिन जब पेड़ के पास पहुंचे तो देखा कि गोलियां पत्ते को भेदती पेड़ के तने धस गई थी.