पौड़ी: जिले के चंदोला-रांई गांव में एक निजी संस्था संरक्षित खेती कर कृषि को बढ़ावा देने का काम कर रही है. जिसमें यहां के ग्रामीण बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. ग्रामीणों और महिला समूहों की मदद से यहां विभिन्न प्रकार की सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे लोगों की अच्छी खासी कमाई हो रही है. वहीं गांव में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि नौकरी छोड़ वापस गांव में आकर खेती करने लगे हैं. मंगलवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने यहां पहुंच कर ग्रामीणों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय इस तरह की खेती से पहाड़ों से पलायन रुकेगा और गांवों में खुशहाली आएगी.
चंदोला-रांई गांव पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से पारंपरिक खेती के साथ-साथ पॉली हाउस की मदद से विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगाई जा रही है जो कि एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि शहर के पास होने से यहां उगाई जाने वाली सब्जियों को अच्छा बाजार भी उपलब्ध हो रहा है, जिससे गांव वालों की आमदनी हो रही है. गढ़वाल सांसद ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार भी चाहती है कि प्रत्येक किसान की आय में वृद्धि हो, इसके लिए सरकार की ओर से तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं.
पढ़ें-कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर