श्रीनगर:3 मई से चारधाम यात्रा 2022 (Chardham Yatra 2022) शुरू होने जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भारी तादाद में यात्रा चारधाम यात्रा पर आएंगे. यूं तो शासन-प्रशासन चारधाम यात्रा की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है लेकिन यात्रा के दौरान होने वाले भूस्खलन (Landslide on Chardham Yatra route) और उसके बाद मार्ग बंद होना सबसे बड़ी समस्या बनते हैं. ऐसे में शासन-प्रशासन ने चमधार, जवाड़ी और नरकोटा तीनों स्लाइड जोन के ट्रीटमेंट का काम शुरू करने जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी टीएचडीसी को दी गई है.
भारत सरकार ने टीएचडीसी (Tehri Hydro Development Corporation Limited) को चमधार, जवाड़ी और नरकोटा तीनों स्लाइड जोन की डीपीआर तैयार करने और जियोलॉजिकल सर्वे करने के लिए कहा है, जिसको लेकर टीएचडीसी ने 15 मई को डीपीआर और जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को देने की बात कही है. जैसे ही विभाग को ये दोनों रिपोर्ट मिल जाती हैं, इन तीनो लेंड स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट का काम शुरु किया जाएगा.