उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में यातायात नियम तोड़ने वाले 20 वाहन चालकों का चालान, उधमसिंह नगर में कैंटर चोर अरेस्ट - पौड़ी में साइबर ठगी

उत्तराखंड में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. श्रीनगर में प्रशासन ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों का चालान किया है. वहीं श्रीनगर में ही एक व्यक्ति को पांच पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है. पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगों द्वारा उड़ाई गई लाखों की रकम पीड़ित को लौटाई गई है तो उधमसिंह नगर से पेपर से बंडर भरा कैंटर चुराने वाले शातिर को भी पकड़ लिया गया है.

Challan of several drivers
श्रीनगर समाचार

By

Published : Nov 3, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 10:00 AM IST

श्रीनगर: सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह के साथ परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान कुल 20 चालान किए गए. 1 वाहन सीज किया गया, जबकि 08 वाहन चालकों के लाइसेंस निलम्बन करने की संस्तुति की गई.
उप जिलाधिकारी श्रीनगर ने जानकारी दी कि श्रीनगर, खिर्सू तथा बदरीनाथ मार्ग सहित विभिन्न स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया

इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस, क्षमता से अधिक यात्री सहित अन्य मामलों में 20 चालान किए गये. उन्होंने वाहन चालकों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि वाहन क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बिठायें. एसडीएम ने कहा कि चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है. उन्होंने वाहनों चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिये, जिससे स्वयं के साथ-साथ यात्री सुरक्षित रह सकेंगे.

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई: श्रीनगर में अवैध शराब के खिलाफ भी पुलिस की कार्रवाई जारी है. धारी देवी के समीप श्रीनगर से शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. जब व्यक्ति की चेकिंग की गई तो उक्त व्यक्ति के वाहन से 5 पेटी शराब और एक पेटी बियर की मिली. पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तारी कर लिया. पकड़ी गई शराब की कीमत 45 हज़ार रुपये बताई जा रही है. अवैध शराब के साथ पकड़ा गया व्यक्ति अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग का रहने वाला है. पकड़े गए व्यक्ति की उम्र 35 साल है और उसका नाम अरविन्द सिंह बताया जा रहा है. ये जनपद रुद्रप्रयाग में शराब की कालाबाजारी किया करता था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए व्यक्ति की अपराधिक हिस्ट्री की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में सर्राफा कारोबारी राजीव वर्मा पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली थी धमकी

पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को लौटाए रुपए:जिले की साइबर पुलिस ने ठोस कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को उसकी 2.80 लाख की राशि लौटाई है. मामला बीते अगस्त माह का है. जब साइबर ठगों ने यूपीआई के माध्यम से इतनी बड़ी राशि पर हाथ साफ कर लिया.
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 30 अगस्त 2022 को द्वारीखाल ब्लॉक के ग्वीन छोटा गांव निवासी बलबीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह के खाते से साइबर ठगों ने 2 लाख 80 हजार की धनराशि पर हाथ साफ कर लिया.

बताया कि किसी ट्रांजेक्शन के दौरान साइबर ठगों ने उनके UPI के माध्यम से उनके एसबीआई के एकाउंट से यह राशि साफ कर ली. जिस पर पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने बैंक व संबंधित गेटवे से पूछताछ व पत्राचार कर यह राशि वापस लौटाने में कामयाबी पायी. साथ ही पुलिस ने संबंधित को यह राशि वापस लौटा दी है. वहीं बलवीर सिंह ने धनराशि मिलने पर पुलिस का आभार जताया है.

उधमसिंह नगर में कैंटर चोर अरेस्ट:28 अक्तूबर की रात्रि में उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से लाखों रुपए के पेपर के साथ चोरी हुए कैंटर को पुलिस ने बरेली से बरामद किया है. घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस टीम ने दबोचा है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. 28 अक्तूबर की रात्रि में थाना पुलभट्टा के शिव ढाबे के पास से पेपर लदे कैंटर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर कैंटर सहित लाखों रुपए के पेपर ले उड़ा लिए थे. जिसके बाद चालक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी.

पुलिस ने घटना की सूचना के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी बरेली की ओर जाते हुए दिखाई दिये. जिसके बाद टीम आरोपियों को चिह्नित कर धरपकड़ में जुट गई थी. बुधवार देर रात्रि में पुलिस टीम ने एसओजी के सहयोग से एक आरोपी को बरेली से गिरफ्तार किया है. आरोपी से कैंटर और पेपर के 42 नग भी बरामद कर लिये हैं. मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी मोहमद हसन उर्फ मोहम्मद मेंहदी हसन उर्फ सुहेल निवासी रासबसई बरेली द्वारा पीड़ित मोहम्मद आरिफ को चोरी से पूर्व परिचालक रखने के लिए कॉल की गई थी.
ये भी पढ़ें: किच्छा व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर चोरों का धावा, डेढ़ लाख की नकदी और ज्वैलरी उड़ाई

घटना के बाद से ही आरोपी का फोन बंद आ रहा था. शक के आधार, सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को मय माल के साथ बरेली से गिरफ्तार किया गया. आरोपी अपना नाम बार बार बदल रहा था. एसएसपी द्वारा टीम को पांच हजार के इनाम की घोषणा की है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details