पौड़ी:उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में तेजी से हो रहे पलायन को रोकने के लिए और किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है. पहले चरण में पौड़ी जिले के चार गांवों का चयन किया जा रहा है. जिसमें से प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गांव खैरासैंण और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गांव पंचुर भी शामिल है. इन दोनों में चकबंदी की मदद से पहाड़ों में विस्तृत खेतों को एक करके खेती की जाएगी और किसानों को मजबूत करते हुए उनकी आमदनी में वृद्धि हो पाएगी.
प्रदेश सरकार की ओर से जल्द ही चकबंदी की शुरुआत की जा रही है. जिससे की पहाड़ों में खेती करने वाले किसानों को कृषि करने में काफी आसानी होगी और संभवत: पलायन को रोकने में काफी हद तक इससे मदद मिलेगी.