उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन ने अनिल बलूनी से की मुलाकात - श्रीनगर हिंदी न्यूज

बार काउंसिल के चेयरमैन अर्जुन सिंह भंडारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बार काउंसिल की समस्याओं के संबंध में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की. इस पर बलूनी ने समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया है.

Chairman Arjun Singh Bhandari
Chairman Arjun Singh Bhandari

By

Published : Mar 7, 2021, 10:04 PM IST

श्रीनगर: बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का एक प्रतिनिधिमंडल बार काउंसिल के चेयरमैन अर्जुन सिंह भंडारी के नेतृत्व में दिल्ली में स्थित राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के आवास पर बार काउंसिल की समस्याओं के संबंध में मिले, जिसमें राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया है.

बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन अर्जुन सिंह भंडारी ने बताया कि रविवार को उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से दिल्ली में स्थित उनके आवास पर एक औपचारिक मुलाकात के साथ-साथ उत्तराखंड बार काउंसिल की अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया. जिसमें राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया गया. साथ ही अर्जुन सिंह भंडारी को उत्तराखंड बार काउंसिल का चेयरमैन बनने पर अनिल बलूनी के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई.

पढ़ें- बागियों पर हरदा का बड़ा तंज, कहा- भाजपा में उत्पात मचा रहे उज्याड़ू बल्द

बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के उपाध्यक्ष रंजन सोलंकी, बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डी.के शर्मा, बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अनिल पंडित एवं राकेश गुप्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details