उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गिरी गाज: थलीसैंण में शराबी प्रधानाचार्य को CEO ने किया निलंबित

थलीसैंण के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के शराबी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने निलबंन की संस्तुति कर दी है. साथ ही भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने की भी हिदायत दी गई है.

drunken principal suspended
drunken principal suspended

By

Published : Mar 28, 2022, 2:01 PM IST

पौड़ी: विकासखंड थलीसैंण के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के शराबी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने निलबंन की संस्तुति कर दी है. बता दें कि, प्रधानाचार्य पर शराब पीकर स्कूल संचालित करने का आरोप लगा था. प्रधानाचार्य की शराब पीने की लत से बच्चे और उनके अभिभावक काफी परेशान थे.

बता दें कि, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार साल 2008 से इस स्कूल में नियुक्त हैं, लेकिन इनकी शराब की लत से परेशान होकर कई अभिवावकों ने अपने बच्चों का नाम स्कूल से कटवा लिया है और अब स्कूल में सिर्फ 47 छात्र रह गये हैं. प्रधानाचार्य पूर्व में स्कूल में ही निवास करता था, लेकिन शराब पीकर ग्रामीणों के साथ हंगामा करने पर साल 2018 में ग्रामीणों ने उसे स्कूल में नहीं रहने दिया. तब से स्कूल सहायक अध्यापक विनोद चौहान की देखरेख में चल रहा है.

पढ़ें:थलीसैंण में शराबी शिक्षक से छात्र और अभिभावक परेशान, शिक्षा विभाग से लगाई गुहार

ग्राम प्रधान मनवर सिंह ने भी प्रधानाध्यापक के कारनामों की शिकायत की थी. जिनका संज्ञान लेते हुए बीईओ थलीसैंण की रिपोर्ट पर प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है. साथ ही भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराने की भी हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details