उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में चल रहा था फर्जी स्कूल, मुख्य शिक्षा अधिकारी ने लगाया एक लाख का जुर्माना - पौड़ी ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंककर किस तरह से फर्जी स्कूलों को संचालन किया जा रहा है, इसका एक बड़ा खुलासा मंगलवार को हुआ. मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने औचक निरीक्षण में ऐसे ही एक फर्जी स्कूल का सच उचागर किया है.

Pauri
पौड़ी.

By

Published : Apr 5, 2022, 5:56 PM IST

पौड़ी:उत्तराखंड के पौड़ी जिले में फर्जी स्कूल के संचालन का मामला सामने आया है. यहां बिना मान्यता एक स्कूल का संचालन किया जा रहा था. इस खुलासा मंगलवार को मुख्य शिक्षाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ. सच्चाई सामने आने के बाद सीईओ ने विद्यालय संचालक पर एक लाख का जुर्माना ठोका है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज बोर्ड परीक्षाओं के लिए बतौर फ्लाइंग स्कॉड जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ब्लॉक के कालेश्वर क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यहां पर एक प्राइवेट स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है.
पढ़ें-उज्जैन: 67 लाख की ठगी मामले में 4 इंटरनेशनल ठग गिरफ्तार, आरोपियों में दो रुद्रपुर के भी

मुख्य शिक्षा अधिकारी टीम के साथ स्कूल में पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने स्कूल के सभी दस्तावेज खंगाले तो सच सामने आ गया. स्कूल से किसी भी बोर्ड से कोई मान्यता नहीं ली थी. इतना ही नहीं स्कूल संचालक ने आरटीई अधिनियम-2009 की धारा-19(2) का भी उल्लंघन किया गया था.

इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालक पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं आदेश दिया है कि यदि संचालक तय समय पर जुर्माना राशि का भुगतान नहीं करता है तो उस पर एक हजार रुपए प्रतिदिन का हिसाब से अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details