पौड़ी:उत्तराखंड के पौड़ी जिले में फर्जी स्कूल के संचालन का मामला सामने आया है. यहां बिना मान्यता एक स्कूल का संचालन किया जा रहा था. इस खुलासा मंगलवार को मुख्य शिक्षाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान हुआ. सच्चाई सामने आने के बाद सीईओ ने विद्यालय संचालक पर एक लाख का जुर्माना ठोका है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज बोर्ड परीक्षाओं के लिए बतौर फ्लाइंग स्कॉड जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ब्लॉक के कालेश्वर क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यहां पर एक प्राइवेट स्कूल बिना मान्यता के चल रहा है.
पढ़ें-उज्जैन: 67 लाख की ठगी मामले में 4 इंटरनेशनल ठग गिरफ्तार, आरोपियों में दो रुद्रपुर के भी