श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में वर्ष 2022-23 में होने वाली सीयूईटी (Central University Common Entrance Test) आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. छात्र-छात्राएं अब स्नातक में प्रवेश के लिए 22 मई तक आवदेन फॉर्म भर सकते हैं. गढ़वाल विवि में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल नौटियाल ने बताया कि एनटीए (National Testing Agency) की ओर से कराई जा रही सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आवेदन की तिथि 22 मई तक बढ़ा दी गई है.
CUET 2022: गढ़वाल विवि में आवेदन की तिथि 22 मई तक बढ़ी, करेक्शन के लिए 7 दिन का समय - Central University Common Entrance Test date extended
सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. छात्र-छात्राएं अब आवेदन 22 मई तक कर सकते हैं. इसके अलावा फॉर्म भरते समय कोई गड़बड़ी हो जाती है तो उसके सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने में आ रही दिक्कत और छात्रों की मांगों पर आवेदन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने हेतु अपील की गई थी. जिसके चलते एनटीए ने प्रवेश परीक्षा की पूर्व में निर्धारित तिथि को विस्तारित करते हुए 22 मई शाम 5 बजे तक बढ़ा दी है. जबकि उक्त आवेदन फॉर्म की फीस 22 मई रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं. प्रोफेसर नौटियाल ने बताया कि यदि फॉर्म भरते समय कोई गड़बड़ी हो जाती है तो उसके सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा. इसके लिए 25 मई से 31 मई तक की तिथि निर्धारित की गई है. उन्होने छात्रों से समय सीमा के भीतर आवेदन फॉर्म भरने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः द्वाराहाट की सुरभि रौतेला बनी सेना में लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी की लहर
गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने बताया कि विवि द्वारा सीयूईटी के लिए प्रचार-प्रसार जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया था. इसके बाद एनटीए से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को विस्तारित करने की मांग की गई थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि तिथि बढ़ने से निश्चित रूप से आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.