उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्र ने उत्तराखंड के केंद्रीय विश्वविद्यालयों को CUET से छूट दी, जानें वजह - केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय लेटेस्ट न्यूज

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उत्तराखंड के अलावा देश के अन्य पहाड़ी राज्यों के विश्वविद्यालयों में यह छूट दी है.

Center exempts central universities of Uttarakhand from CUET
केंद्र ने उत्तराखंड के केंद्रीय विश्वविद्यालयों को CUET से छूट दी

By

Published : May 20, 2022, 9:35 PM IST

श्रीनगर: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से संबद्ध शिक्षण संस्थानों और पूर्वोत्तर भारत के 8 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को सीयूईटी (विधि संयुक्त प्रवेश परीक्षा) में राहत दे दी है. विवि से संबद्ध संस्थानों में शिक्षण सत्र 2022-23 में पूर्व की ही भांति प्रवेश प्रक्रिया चलाने के निर्देश दिए हैं.

संबद्ध शिक्षण संस्थानों को यह छूट सिर्फ एक साल के लिए मिली है. शिक्षा मंत्रालय के निर्देश से विवि से संबद्ध लगभग 75 संस्थान अपने स्तर पर स्नातक कक्षाओं में प्रवेश देंगे.

पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, शांतिकुंज में डॉ प्रणव पंड्या से की मुलाकात

यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने शिक्षण सत्र 2022-23 से देश भर में स्थित समस्त केंद्रीय विश्वविद्यालयों के परिसर और संबद्ध महाविद्याल संस्थानों में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश देने का निर्णय लिया है. इसके लिए जल्द प्रवेश परीक्षा भी होनी है. वर्तमान में स्नातक/स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं.

गढ़वाल विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी की जा चुकी है, लेकिन इस बीच पूर्वोत्तर भारत के विवि सहित संबद्ध महाविद्यालयों की ओर से विषम परिस्थिति, संसाधनों की अनुपलब्धता, कनेक्टिविटी का हवाला देते हुए सीयूईटी से छूट देने का अनुरोध किया.

पढ़ें-CM पुष्कर सिंह धामी ने 'बजट पूर्व संवाद' कार्यक्रम में की शिरकत, बोले- विशेषज्ञों के सुझावों पर किया जाएगा अमल

गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद विवि के तीनों परिसर में ही सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश होंगे. संबद्ध महाविद्यालय शिक्षण संस्थान विवि के नियमों के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया चलाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details