श्रीनगरःचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों के पलायन पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सेना देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है. लेकिन सीमा पर लगे गांव खाली हो रहे हैं, जिनको फिर से बसाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि सेना और सरकार सीमा पर लगे क्षेत्रों में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े करने की कोशिश कर रही है. सीमा से लगे गांवों में अच्छे स्वास्थ्य केंद्र व स्कूल खोले जा रहे हैं, जिससे इन इलाकों के खाली गांव फिर से आबाद होंगे. उन्होंने कहा कि इस पर समय लगेगा. लेकिन एक दिन ये सब गांव फिर से खुशहाल हो जाएंगे.
सीमा से लगे गांव जल्द होंगे आबाद. ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि का दीक्षांत समारोह: CDS रावत बोलेः नौकरी ढूंढने नहीं देने वाले बनें छात्र
ये सभी बातें सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने केंद्रीय गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह के संपन्न होने के बाद कही. उन्होंने ये बात इसलिए कही कि देश की विभिन्न सीमाओं के साथ-साथ उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में पलायन के चलते गांव खाली हो रहे हैं.
पहले के दौर में गांव वाले ही इन इलाकों की निगहबानी से लेकर सेना के लिए तीसरी आंख जैसे होते थे. सीमा पर थोड़ी सी हलचल की घटना और पल-पल की जानकारी सेना तक आसानी से पहुंच जाती थी. लेकिन पलायन होने के कारण सीमा पर खाली हो रहे गांव संकट के तौर के रूप में उभर रही है.