पौड़ी: आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पौड़ी शहर में 12 हाईटेक नाइटविजन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे दिन-रात पौड़ी क्षेत्र की तीसरी आंख बन कर सुरक्षा कर रहे हैं. एसएसपी पौड़ी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को अब आसानी से पकड़ लिया जाएगा. व्यापारियों से भी आग्रह किया जा रहा है. वह अपनी दुकानों के बाहर अच्छे सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ताकि अपराधिक घटनाओं पर उनके कैमरों से भी मदद ली जा सके.
अपराध रोकने में हाईटेक कैमरे बने पौड़ी की तीसरी आंख - एसएससी ने क्षेत्र में क्राइम को रोकने सीसीटीवी कैमरे लगाये
पौड़ी क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं रोकने के लिए एसएसपी ने 12 हाईटेक नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. ये कैमरे पुलिस के लिए तीसरी आंख का काम कर रहे हैं.
पौड़ी की तीसरी आंख
पढ़ें:DGP ने जांच में लापरवाही बरतने पर दो जनपदों की पुलिस को लगाई फटकार
उन्होंने बताया कि पौड़ी क्षेत्र में कोई आपराधिक घटना होती है तो अपराधी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पौड़ी क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में जरूर कमी देखने को मिलेगी.