उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपराध रोकने में हाईटेक कैमरे बने पौड़ी की तीसरी आंख - एसएससी ने क्षेत्र में क्राइम को रोकने सीसीटीवी कैमरे लगाये

पौड़ी क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं रोकने के लिए एसएसपी ने 12 हाईटेक नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. ये कैमरे पुलिस के लिए तीसरी आंख का काम कर रहे हैं.

Pauri
पौड़ी की तीसरी आंख

By

Published : May 1, 2021, 3:42 PM IST

पौड़ी: आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पौड़ी शहर में 12 हाईटेक नाइटविजन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे दिन-रात पौड़ी क्षेत्र की तीसरी आंख बन कर सुरक्षा कर रहे हैं. एसएसपी पौड़ी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को अब आसानी से पकड़ लिया जाएगा. व्यापारियों से भी आग्रह किया जा रहा है. वह अपनी दुकानों के बाहर अच्छे सीसीटीवी कैमरे लगाएं, ताकि अपराधिक घटनाओं पर उनके कैमरों से भी मदद ली जा सके.

हाईटेक कैमरे बने पौड़ी की तीसरी आंख
पौड़ी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सही बनाने के लिए एसएसपी पौड़ी की ओर से 12 नए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं. एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी की ओर से बताया कि पूर्व में जो कैमरे थे, कुछ खराब हो गए थे. कुछ की गुणवत्ता सही नहीं थी. इसको लेकर अब 12 नए हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए हैं. ये दिन-रात तीसरी आंख बन कर शहर की सुरक्षा करेंगे.

पढ़ें:DGP ने जांच में लापरवाही बरतने पर दो जनपदों की पुलिस को लगाई फटकार

उन्होंने बताया कि पौड़ी क्षेत्र में कोई आपराधिक घटना होती है तो अपराधी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पौड़ी क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में जरूर कमी देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details