उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि से अहम जानकारियां और सबूत जुटाकर वापस लौटी CBI टीम

सीबीआई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने से पहले इस प्रकरण से जुड़ी जानकारियां और दस्तावेज जुटाने के लिए श्रीनगर पहुंची थी. जिसके बाद टीम वापस दिल्ली के रवाना हो गई.

Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal Central University
Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal Central University

By

Published : Sep 18, 2021, 9:18 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी शिक्षण संस्थानों को गैरकानूनी ढंग से फायदा पहुंचाने के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम श्रीनगर गढ़वाल पहुंची थी. इस दौरान सीबीआई टीम ने आरोपियों से पूछताछ की और कई अहम जानकारियां व दस्तावेज जुटाए. जिसके बाद सीबीआई टीम दिल्ली रवाना हो गई.

बता दें की साल 2014 से 2016 के बीच HNB यूनिवर्सिटी की ओर से निजी संस्थानों में सीट वृद्धि और विषयों की संबद्धता मामले में सीबीआई जांच कर ही है. आरोप है कि तत्कालीन कुलपति समेत शिक्षकों व अधिकारियों ने गैर कानूनी ढंग से शिक्षण संस्थानों को फायदा पहुंचाया है. वहीं, इस प्रकरण में गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षकों व अन्य अधिकारियों समेत शिक्षण संस्थानों के खिलाफ बीती जुलाई में केस भी दर्ज किया जा चुका है.

पढ़ें-गढ़वाल विवि के रूम नंबर-105 में कर्मचारियों से CBI की पूछताछ, इसी कमरे में छिपे हैं कई राज

वहीं, सीबीआई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने से पहले इस प्रकरण से जुड़ी जानकारियां और दस्तावेज जुटाने के लिए श्रीनगर पहुंची थी. जिसके बाद टीम वापस दिल्ली के रवाना हो गई. ऐसे में अगर सीबीआई जांच में अगर आरोपों की पुष्टि हो गई तो कई कुलपति समेत अधिकारियों और शिक्षकों पर गाज गिर सकती है. हालांकि, विश्वविद्यालय में उक्त शिक्षक अभी भी जिम्मेदार पदों पर आसीन हैं. वहीं, कुछ शिक्षक व अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details