श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (HNBGCU) के प्रशासनिक भवन के कमरा नंबर-105 में दूसरे दिन भी सीबीआई ने डेरा डाले रखा है. दूसरे दिन भी सीबीआई ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से जुड़े एफिलिएशन के मामले में विवि के कर्मचारियों (नामजद मुकदमा दर्ज कर्मचारी व पूर्व कर्मचारियों) से पूछताछ की. CBI ने गुरुवार सुबह 10 बजे से एक-एक कर कर्मचारियों से पूछताछ की. पूछताछ का सिलसिला दोपहर बाद तक भी जारी रहा.
इससे पहले बुधवार को सीबीआई ने गढ़वाल विवि के कमरा नंबर-105 में एफिलिएशन संबंधी फाइलों की गहतना से जांच की. इस जांच में सीबीआई के 4 सदस्य मौजूद रहे. गुरुवार सुबह से सीबीआई पूछताछ का सिलसिला शुरू किया. इस दौरान विश्वविद्यालय में चर्चा रही कि सीबीआई की तरफ से संकेत दिए गए हैं कि कमरा नंबर 105 में बिना किसी कारण वश कोई प्रवेश नहीं करेगा.
गौरतलब है कि इससे पहले 9 जुलाई 2021 को भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की एक टीम ने यूपी से लेकर उत्तराखंड तक ताबड़तोड़ 14 स्थानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति समेत अन्य के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. सीबीआई देहरादून, श्रीनगर (उत्तराखंड) और नोएडा (यूपी) के 2014 से 2016 तक तत्कालीन विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा ओएसडी व अन्य लोगों के अलग-अलग बैंकों के तीन लॉकर भी खंगाल चुकी है.