पौड़ी:कोटद्वार में गरीब मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि अंजना गोयल नाम की यह महिला खुद को टीवी चैनल का पत्रकार बताती है. कोटद्वार के एक बस मालिक ने बताया कि 30 मजदूरों को लेकर वह बिहार गया था. उसे तीन हजार रुपये प्रति सवारी के हिसाब से एक बिचौलिये ने दिये थे, जबकि मजदूरों से पांच हजार रुपये प्रति सवारी के हिसाब से वसूली की गयी.
जब बस मालिक ने बिचौलिये से पूछताछ की तो उसने उसकी बस को अगले चक्कर में भेजने से ही मना कर दिया. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि झारखंड और बिहार के मजदूरों को उनके घर भेजने की एवज में मोटी रकम वसूलने वाली महिला अंजना गोयल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.