पौड़ी: तहसील पौड़ी के अंतर्गत ग्राम प्रधान द्वारा एक युवती को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि ग्राम प्रधान ने रात के अंधेरे में इस घटना को अंजम दिया. युवती के परिजनों को मामले की जानकारी सुबह लगी. वहीं, पिता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
राजस्व पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही राजस्व पुलिस ने मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने के लिए डीएम को पत्र भेजा है. मामला 17 अप्रैल रात का है. बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा युवती को आधी रात में भगाकर ले गया. पिता ने आरोप लगाया कि गांव का प्रधान उसकी बहला फुसलाकर रात के अंधेरे में उनकी बेटी को भगाकर ले गया.
पढ़ें-मोबाइल के पैसे नहीं दिए तो दोस्त ने ही युवक को पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार