उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत के बाद पति ने उच्च अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, मुकदमा दर्ज - जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत के मामले में पति ने पुलिस में तहरीर देकर उच्च अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच चल रही है. उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. जबकि कॉलेज के निदेशक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 2:19 PM IST

Updated : May 27, 2023, 4:56 PM IST

पत्नी की मौत के बाद पति ने उच्च अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

पौड़ी: जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बीते दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. परिजनों ने कोतवाली श्रीनगर में कॉलेज के उच्च अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मामले में मनीषा भट्ट के पति ने पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति ने लगाया गंभीर आरोप:पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मनीषा भट्ट के पति संदीप भट्ट ने कॉलेज के उच्च अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. तहरीर में कहा है कि सीनियर्स ने प्रमोशन की बात पर उनकी पत्नी के साथ उत्पीड़न किया है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों इन्होंने मनीषा को यह कह दिया था कि वो चाहे तो नौकरी छोड़ दे या आत्महत्या कर ले, लेकिन प्रमोशन नहीं होने देंगे. जिसके बाद शिक्षिका ने 25 मई को कॉलेज से अपने पति को कॉल किया और कॉलेज के अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात बताई. इसके साथ ही मनीषा ने ये भी बताया कि उनको अपमानित करते हुए अशिष्ट व अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया था. संदीप भट्ट का आरोप है कि इसके बाद उनकी पत्नी मनीषा ने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया.
पढ़ें-फेफड़ों में पानी भरने से घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत, बीते दिन लगाई थी अलकनंदा में छलांग

पति का आरोप है कि उनकी पत्नी के मातृत्व अवकाश और बाद में पदोन्नति में रोड़े अटका कर बेहद परेशान किया गया. इस बीच उनके तीन महीने की बेटी की मृत्यु हो गई, जिससे मनीषा सदमे में आ गई. इस दौरान भी विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा उसे मानसिक रूप से परेशान किया जाता रहा.

मामले में एसएसपी पौड़ी ने क्या कहा: मामले में एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि बीते दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी थी, जिसके बाद पुलिस ने महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मामले में महिला के पति द्वारा तहरीर दी गई है, जिसमें उन्होंने कॉलेज के उच्च अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस ने पौड़ी कोतवाली में मामला पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है. एसपी ने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

कॉलेज के निदेशक ने आरोपों का किया खंडन:वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. वाई सिंह ने आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं उनका कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट का उनके और कॉलेज प्रशासन के द्वारा कोई उत्पीड़न नहीं किया गया है. जब-जब उन्होंने लीव के लिए प्रार्थना पत्र दिया है, तब-तब उन्हें अवकाश दिया गया है.

Last Updated : May 27, 2023, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details