पौड़ी: जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में बीते दिनों असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. परिजनों ने कोतवाली श्रीनगर में कॉलेज के उच्च अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मामले में मनीषा भट्ट के पति ने पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पति ने लगाया गंभीर आरोप:पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मनीषा भट्ट के पति संदीप भट्ट ने कॉलेज के उच्च अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. तहरीर में कहा है कि सीनियर्स ने प्रमोशन की बात पर उनकी पत्नी के साथ उत्पीड़न किया है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों इन्होंने मनीषा को यह कह दिया था कि वो चाहे तो नौकरी छोड़ दे या आत्महत्या कर ले, लेकिन प्रमोशन नहीं होने देंगे. जिसके बाद शिक्षिका ने 25 मई को कॉलेज से अपने पति को कॉल किया और कॉलेज के अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात बताई. इसके साथ ही मनीषा ने ये भी बताया कि उनको अपमानित करते हुए अशिष्ट व अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया था. संदीप भट्ट का आरोप है कि इसके बाद उनकी पत्नी मनीषा ने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया.
पढ़ें-फेफड़ों में पानी भरने से घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत, बीते दिन लगाई थी अलकनंदा में छलांग