श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की फर्जी मेल आईडी बनाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कुलपति ने इस कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी है.
बता दें कि सितंबर माह में भी कुलपति फर्जी मेल आईडी बनाई गई थी, जिसके साइबर सेल जांच कर रही है. वहीं, एक बार फिर कुलसचिव की फर्जी मेल आईडी बनाई गई है. वॉयस चांसलर32 नाम से कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की फर्जी आईडी बनाकर विवि के अधिकारियों को मेल भेजी जा रही है.