उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर मां बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज - धारा 188

लॉकडाउन के चलते आपात परिस्थितियों में दी जाने वाली छूट का गलत इस्तेमाल करने पर मां बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए मां और बेटे के खिलाफ धारा 188 व आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर क्वारंटाइन कर दिया गया है.

Srinagar
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर मां बेटे पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 18, 2020, 11:01 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:01 PM IST

श्रीनगर: लॉकडाउन के चलते आपात परिस्थितियों में दी जाने वाली छूट का गलत इस्तेमाल करने पर मां बेटे को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं, मां और बेटे के खिलाफ धारा 188 व आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर क्वारंटाइन कर दिया गया है.

वहीं, थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग ऋषिकेश की तरह से आ रहे थे. जिनके पास हरिद्वार से देहरादून का आपातकालीन जाने का पास था. वहीं, पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उन्होंने मौसा की मृत्यु होने पर हरिद्वार से देहरादून का आपातकालीन जाने का पास बनाया था, लेकिन वे उसी पास को लेकर कीर्तिनगर जा रहे थे.

पढ़े-कोरोना महामारी पर बोले राहुल - इमरजेंसी जैसे हालात, लॉकडाउन पर्याप्त कदम नहीं

थाना प्रभारी ने बताया कि बेटे अमित कुमार पुत्र किशोर सिंह और उसकी माता सतेश्वरी देवी पत्नी किशोर सिंह के खिलाफ धारा 188 व आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद दोनों को श्रीनगर के चाहत होटल में क्वारंटाइन किया गया है.

Last Updated : May 25, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details