श्रीनगर: पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ जाली दस्तावेजों के सहारे तकरीबन 55 लाख रूपए गबन करने की शिकायत दर्ज कराई है. मामले में कोतवाली पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच एसएसआई विनय कुमार द्वारा की जा रही है.
बता दें कि सोमवार को पीएनबी के वर्तमान शाखा प्रबंधक यशकांत बडोला ने 29 जून 2018 से 29 जून 2019 तक शाखा प्रबंधक रहे अनूप बिंदोला के खिलाफ 54 लाख 97 हजार 427 रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. शाखा प्रबंधक यशकांत बडोला ने तहरीर में कहा है कि आरोपी ने बैंक शाखा प्रबंधक के पद का दुरूपयोग करते हुए खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की है.
मौजूदा शाखा प्रबंधक यशकांत बडोला का कहना है कि आरोपी अनूप बिंदोला ने उनकी एफडीआर (सावधि जमा रसीद) की हूबहू दूसरी प्रति बनाया और उसे बैंक में गिरवी रखकर लोन ले लिया. ऐसे में जब उनका ट्रांसफर श्रीनगर हुआ तो मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने खाताधारकों से लोन के संबंध में पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने एफडीआर अपने पास होने की बात कहते हुए लोन लेने से इनकार कर दिया.
PNB के पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज ये भी पढ़ें:मलेथा-टिहरी राजमार्ग निर्माण कंपनी के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
एसएसआई विनय कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक यशकांत बडोला की शिकायत पर पूर्व शाखा प्रबंधक अनूप बिंदोला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी.