उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: सीईओ समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

साल 2018 में पौड़ी के तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व अशासकीय विद्यालयों के पटल सहायक पर शासन ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है. तीनों अधिकारियों को साल 2018 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पैसे लेते हुए नजर आ रहे है. तब ये मामला काफी चर्चित हुई था.

Pauri
Pauri

By

Published : Dec 7, 2022, 9:56 PM IST

पौड़ी: साल 2018 में भ्रष्टाचार के एक मामले में पौड़ी के शिक्षा विभाग पर शासन ने तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व अशासकीय विद्यालयों के पटल सहायक पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में तब सोशल मीडिया पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पैसे लेते नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते यह मामला तब काफी चर्चित रहा था.

शासन ने साल 2018 में पौड़ी के तत्कालीन सीईओ, डीईओ एवं एक पटल सहायक पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. सचिव उत्तराखंड शासन रविनाथ रमन ने पुलिस महानिदेशक को जनपद पौड़ी के तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरेराम यादव एवं अशासकीय विद्यालयों के पटल सहायक दिनेश गैरोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश जारी किया है.
पढ़ें-कोटद्वार: 14 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, पापी चाचा ने किया था दुष्कर्म

सचिव रविनाथ रमन के आदेश के अनुसार तीनों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने को गया है. शासन के आदेशों के अनुसार एसएसपी श्वेता चौबे ने एसएचओ पौड़ी को मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने बताया कि शासन के निर्देश व राज्य सतर्कता समिति की संस्तुति पर तत्कालीन सीईओ मदन सिंह रावत, डीईओ माध्यमिक हरेराम यादव व पटल सहायक दिनेश गैरोला पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जल्द मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जल्द ही मामले की जांच शुरु की जाएगी.

क्या था मामला: बता दें कि सितंबर 2018 में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे. इन वीडियो में से एक में डीईओ माध्यमिक और दूसरे में पटल सहायक पैसे गिनते व जेब में रखते हुए नजर आ रहे थे. इन वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हडकंप मच गया था. तब इस प्रकरण में विभाग के उच्चाधिकारी मामले में कुछ भी करने से बच रहे थे. पढ़ें-पौड़ी: 45 लाख की ठगी मामले में तीन अरेस्ट, पांच की तलाश जारी

वहीं मामले में पटल सहायक के परिजन की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी में एक पत्रकार आशुतोष और दो अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधक उत्तम सिंह व बिमल सिंह के खिलाफ कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज हुआ था. शासन की ओर से इस मामले में जांच के आदेश के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details