उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Attack On Student Leader: गढ़वाल विवि के छात्र संघ महासचिव पर जानलेवा हमला, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

श्रीनगर में एचएनबी छात्र नेता ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. मामले में छात्रसंघ महासचिव सम्राट राणा ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. छात्र नेता का कहना है कि कुछ लोग अभी तक हार को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 10:47 AM IST

एचएनबी के छात्र संघ महासचिव पर जानलेवा हमला

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ महासचिव सम्राट राणा ने कुछ छात्रों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते देर रात विश्वविद्यालय गेट के पास छात्रसंघ महासचिव के साथ 15 से अधिक युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी और उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद छात्रसंघ महासचिव सम्राट राणा ने कोतवाल श्रीनगर पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं पूरे मामले पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी हुई है. फिलहाल मामले में पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

छात्र नेता से मारपीट:छात्र नेता सम्राट राणा का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव की हार उनके विरोधी अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं. कहा कि बीती रात जब वे अकेले जा रहे थे तो उस दौरान शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा उन पर लाठी डंडों से हमला किया गया. जिसके बाद वें श्रीनगर कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कोतवाली श्रीनगर में सम्बधित युवकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पढ़ें-NIT Uttarakhand: दो कैंपस को मिली मंजूरी, सुमाड़ी में 1260 छात्रों के पढ़ने-रहने की होगी व्यवस्था

मामले की जांच में जुटी पुलिस:वहीं पूरे मामले पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर रवि सैनी का कहना है कि विश्वविद्यालय गेट के पास छात्रसंघ महासचिव के साथ हुई मारपीट की घटना में पांच नामजद युवकों के खिलाफ बलवा व मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे चेक कर रही है. कहा कि उन्हें मारपीट का वीडियो भी मिल गया है, जिसकी जांच करके सम्बधित मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Feb 22, 2023, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details