उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्र संघ अध्यक्ष पर मुकदमा हुआ दर्ज, ये है पूरा मामला - छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर श्रीनगर के छात्रसंघ अध्यक्ष सहित छह छात्रों पर परिसर के एक छात्र से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है. आरोप है कि छात्रसंघ अध्यक्ष और साथियों ने एक छात्र के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी.

president of Garhwal Central University
गढ़वाल केंद्रीय विवि

By

Published : Jul 19, 2023, 4:15 PM IST

श्रीनगर: केंद्रीय विवि श्रीनगर गलत कारणों से चर्चा में है. एक पीड़ित छात्र की तहरीर पर कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष सहित छह छात्रों पर मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये है पूरी घटना: कोतवाल श्रीनगर रवि सैनी ने मामले की विवेचना पुलिस चौकी प्रभारी श्रीकोट एलएस कुंवर को सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं. गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर श्रीनगर में अध्ययनरत छात्र महिपाल सिंह बिष्ट निवासी सवाड़ गांव, देवाल चमोली बीते 12 जुलाई की शाम को गोला बाजार से कोतवाली रोड की ओर आ रहा था.

छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज: इसी दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष व कुछ अन्य छात्रों की महिपाल के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. आरोप है कि देखते ही देखते छात्रों ने महिपाल के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. अब पीड़ित ने कोतवाली श्रीनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित छह छात्रों के खिलाफ तहरीर दी है. जिस पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: HNB गढ़वाल विवि के छात्रों ने वीसी ऑफिस में खुद को किया कैद, CUET को लेकर फूटा गुस्सा

6 छात्रों के खिलाफ केस: कोतवाल श्रीनगर रवि सैनी ने बताया कि गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर श्रीनगर के छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, सूरज भंडारी, हिमांशु पंवार, कैलाश, अभिषेक, राज कोहली के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details