पौड़ी:जिले के ढूंगी गांव के अंतर्गत बीते दिनों सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की छवि धूमिल करने वाला वीडियो अपलोड किया गया था, जो कि काफी तेजी से वायरल हुआ. उस वीडियो को वायरल करने वाले युवक ने बताया कि प्रशासन ने उन्हें जंगल में जंगली जानवरों के बीच 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया है. वहीं जिला प्रसाशन की ओर से बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ भ्रामक वीडियो वायरल करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का खंडन करते हुए बताया कि आरोपी 22 जून को राजस्थान से वापस आया था, तब उसने ग्राम प्रधान को बताया कि उसकी मां वृद्ध है, इसके अलावा गांव में उसकी बकरियों के चारे की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए उसे अपने पुश्तैनी गांव कंडी में ही 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाए. जहां, वो अपनी मां के साथ रह लेगा और बकरियों के चारे का इंतजाम भी हो जाएगा.