पौड़ी: संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली विवाहिता के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार महिला के पति व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएचओ पौड़ी गोविंद सिंह ने एसएसआई महेश रावत को मामले की जांच सौंपी है.
पौड़ी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पति और ननद पर मुकदमा दर्ज - मुकदमा दर्ज किया गया
बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली विवाहिता की मौत के मामले में डीएम डॉ. आशीष चौहान के आदेश के बाद केस दर्ज हो गया है. पुलिस ने पति व ननद के खिलाफ विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस सक्रियता दिखाते हुए मामले की जांच में जुटी है.
मामले में महिला के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए डीएम को शिकायती पत्र दिया था. घटना बीती फरवरी माह की है. पुलिस के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र से सटे पौड़ी गांव में पिंकी देवी किराए के कमरे में रहती थी. वह बीते 1 फरवरी 2023 की सुबह संदिग्ध परिस्थतियों में मृत मिली. पिंकी के दो बच्चे हैं, जिनका लालन-पालन बुजुर्ग नाना-नानी कर रहे हैं. पिंकी के पिता मरोड़ा गांव निवासी सोहन लाल व मां आशा देवी ने बेटी की हत्या की आशंका जताई. इस संबध में उन्होंने बीती 14 मार्च को डीएम पौड़ी को एक शिकायती पत्र दिया था. जिसमें पिता सोहन लाल ने बताया कि बेटी लंबे समय से पति से अलग रह रही थी.
पढ़ें-हल्द्वानी एलबीएस कॉलेज के छात्रसंघ उपसचिव ने सचिव पर किया कैंची से हमला, छात्र नेता घायल
मामले में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने एसएचओ पौड़ी को सघनता से जांच करने के आदेश दिए थे. डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पौड़ी से बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश भी दिए थे. वहीं पुलिस ने अब पिता की तहरीर पर विवाहिता के पति व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली है. एसएचओ गोविंद सिंह ने बताया कि पौड़ी गांव में किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली विवाहिता के पति व ननद के खिलाफ विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.