पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक महिला ग्राम प्रधान में अपने पति, सास और ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ मारपीट करने, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने और प्रधान के कार्यों में दखल देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये पूरा मामला पाबौ ब्लॉक की ग्राम पंचायत चमगांव का है. ग्राम पंचायत चमगांव के बाड़ीयू गांव निवासी आरती देवी ने अपने पति राकेश सिंह, ससुर रणजीत सिंह और सास सिद्दी देवी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दी गई तहरीर पर ग्राम प्रधान आरती देवी ने बताया कि पति समेत उसके ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हैं.
पढ़ें-नोएडा मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश तुलसी का उत्तराखंड कनेक्शन, 15 हजार का रखा है इनाम
ग्राम प्रधान आरती देवी के मुताबिक साथ ही उसे कहा जाता है कि यदि उसने मारपीट के बात किसी को बताई या फिर पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मारने की धमकी मिलती हैं. ग्राम प्रधान आरती देवी का आरोप है कि उसका पति और ससुर ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की पत्रावलियों के साथ भी छेड़छाड़ करते हैं. कई बार वह अपने स्तर से ही पत्रावलियों में मोहर लगा देते हैं.
प्रधान ने बताया कि सुलह को लेकर कई बार प्रयास किए गए, लेकिन वे सुलह को तैयार ही नहीं हैं. पुलिस की महिला हेल्प लाइन में शिकायत के बाद हुई काउंसिलिंग का नतीजा भी नाकाम ही रहा. कोतवाल पौड़ी विनोद गुसांई ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर पति व परिजनों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, प्रधान के कार्यों में दखल की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.