पौड़ी:जिला मुख्यालय की सदर तहसील के राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में ग्राम प्रधान प्रमोद रावत व साथियों पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. मामले में राजस्व पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ दो केस दर्ज किए गए हैं. राजस्व पुलिस ने ग्राम प्रधान व उनके साथियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा आरोपी ग्राम प्रधान प्रमोद रावत, साथी व उसकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग के घर में घुसकर मारपीट करने, चोट पहुंचाने और जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है.
तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने बताया कि बीते 13 फरवरी को पौड़ी तहसील के एक राजस्व क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रमोद रावत व साथी ने गांव की ही एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता के पिता ने राजस्व प्रशासन को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी. आरोप है कि शिकायत को वापस लिए जाने का दबाव बनाने को लेकर आरोपी ग्राम प्रधान प्रमोद रावत अपने साथी के साथ विगत 2 मार्च की देर शाम पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मारपीट की और घर में तोड़फोड़ भी की थी. 3 मार्च को पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी पौड़ी से मामले की शिकायत की.