उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में निजी दुकानों पर बिक रहा सरकारी राशन, सस्ता गल्ला विक्रेता पर मुकदमा दर्ज - पौड़ी थैलीसैण ताजा समाचार टुडे

पौड़ी जिले में विभागीय अधिकारियों से मिलकर सस्ते गल्ले के विक्रेता गरीबों का राशन मार्केट में बेच रहे हैं. इसी तरह का मामला थलीसैंण तहसील क्षेत्र से सामने आया है. प्रशासन ने इस मामले में गल्ले के विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पूर्ति अधिकारी के खिलाफ भी जांच बैठाई गई है.

Thalisain
Thalisain

By

Published : Apr 11, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 8:31 AM IST

पौड़ी: थलीसैंण क्षेत्र में सरकारी राशन निजी दुकान पर बेचे जाने का मामला सामने आया है. इसमें जहां राशन डीलर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं उस क्षेत्र के पूर्ति अधिकारी पर भी विभागीय जांच बैठी दी गई है. साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे को प्रेषित की गई है.

जानकारी के मुताबिक थलीसैंण के किसी व्यक्ति ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी थी कि इलाके के चौधरी जनरल स्टोर में सरकारी राशन से लदे हुए ट्रक का माल रखा जा रहा है. तहसील प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौधरी जनरल स्टोर पर छापा मारा तो शिकायत सही पाई गई. चौधरी जनरल स्टोर में बड़ी मात्रा में सस्ते गल्ले की दुकानों पर दिया जाने वाला राशन रखा हुआ था.

पढ़ें-सहकारी बैंक घोटाले पर कांग्रेस का हल्ला बोल, धरना देकर धन सिंह रावत का मांगा इस्तीफा

उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजय वीर सिंह ने कार्रवाई करते हुए सस्ता गला विक्रेता सुबोध कुमार पर मुकदमा दर्ज किया. वहीं पूर्ति अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति की गई है. उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चौधरी जनरल स्टोर में सरकारी राशन रखा गया है. पूछने पर उक्त दुकान स्वामी कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया. इसीलिए ये कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Apr 12, 2022, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details