पौड़ी: थलीसैंण क्षेत्र में सरकारी राशन निजी दुकान पर बेचे जाने का मामला सामने आया है. इसमें जहां राशन डीलर पर मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं उस क्षेत्र के पूर्ति अधिकारी पर भी विभागीय जांच बैठी दी गई है. साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे को प्रेषित की गई है.
जानकारी के मुताबिक थलीसैंण के किसी व्यक्ति ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी थी कि इलाके के चौधरी जनरल स्टोर में सरकारी राशन से लदे हुए ट्रक का माल रखा जा रहा है. तहसील प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौधरी जनरल स्टोर पर छापा मारा तो शिकायत सही पाई गई. चौधरी जनरल स्टोर में बड़ी मात्रा में सस्ते गल्ले की दुकानों पर दिया जाने वाला राशन रखा हुआ था.