उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SFI की कार्यशाला में तोड़फोड़ मामला: पुलिस ने ABVP के चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा - पौड़ी एसएफआई कार्यशाला में तोड़फोड़

पौड़ी एसएफआई वर्कशॉप में तोड़फोड़ के आरोप में एबीवीपी के चार कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है. चारों पर मारपीट, लूटपाट करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 7:44 PM IST

पौड़ी : स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की कार्यशाला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा तोड़फोड़ करने, मारपीट, लूटपाट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने चार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की है. चारों युवकों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर प्राप्त हुई थी. कोतवाली पौड़ी के एसएसआई महेश रावत ने बताया कि शहर के एजेंसी चौक में चल रही स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की कार्यशाला में एबीवीपी के सदस्यों द्वारा तोड़फोड़ के साथ ही मारपीट, लूटपाट व जान से मारने की धमकी दी गई थी.

इस पूरे मामले पर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नितिन मलेठा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बारात घर में राज्य स्तरीय कार्यशाला चल रही है. तभी एबीवीपी के कुछ सदस्य शराब के नशे में पहुंचे. उन्होंने कार्यशाला में बाधा डालते हुए छात्रों पर हमला किया. साथ ही छात्रों के साथ मारपीट व गाली गलौज की. इसके अलावा नशे की हालत में एबीवीपी के सदस्यों द्वारा वहां पर तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया. मौके पर मौजूद उनके सदस्य डॉ.विकास के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया. जबकि एक सदस्य प्रबुद्ध को डंडे से पीटकर व गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई.

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नितिन मलेठा ने आरोपी रितिक असवाल, मंजीत असवाल, मनोज रावत और अंकित रावत के खिलाफ नामजद तहरीर दी. इसके अलावा अन्य अज्ञात की भी शिकायत की है. बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों के साथ अज्ञातों के खिलाफ मारपीट, बलवा करने, जान से मारने की धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर मुन्नी देवी हत्याकांड: बलात्कार में असफल होने पर की गई अधेड़ मुन्नी देवी की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details