उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: पूर्व विधायक गणेश गोदियाल सहित 18 के खिलाफ आपदा एक्ट में मुकदमा दर्ज

पौड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर पूर्व विधायक गणेश गोदियाल सहित 18 के खिलाफ आपदा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पूर्व विधायक पर केस
पूर्व विधायक पर केस

By

Published : Oct 21, 2020, 10:43 PM IST

पौड़ी: पूर्व विधायक गणेश गोदियाल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पूर्व पाबौ विकासखंड के मूसागली में एक मोटर पुल का शुभारंभ किया था. इस कार्यक्रम में नियमों के उल्लंघन पर गोदियाल सहित 18 व्यक्तियों के खिलाफ महामारी एवं आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, इस कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन का ध्यान नहीं रखा गया.

बता दें कि बीते सोमवार को पौड़ी के पाबौ ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने जनसंपर्क अभियान के दौरान पाबौ विकासखंड के मूसागली में एक मोटर पुल का शुभारंभ किया था. इस दौरान गणेश गोदियाल ने कहा था कि यह पुल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था. ऐसे में इस पुल निर्माण कार्य पूरा होने पर इस पुल का शुभारंभ भी उनके हाथों होना चाहिए. वहीं, उन्होंने स्थानीय विधायक व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कांग्रेस व उनके द्वारा किये कार्यों को फर्जी बताया था.

ये भी पढ़ें:गर्म जलस्रोतों से बनाई जाएगी बिजली, इतने मेगावॉट का होगा उत्पादन

कोतवाल राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया पूर्व विधायक गणेश गोदियाल सहित 18 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद महामारी व आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही करीब 100 अज्ञात के खिलाफ बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिंग से अन्य व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

pauri news

ABOUT THE AUTHOR

...view details