उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत का मामला, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - सुमित कुमार की मौत

Srinagar road accident श्रीनगर में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत के मामले में वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना 8 सितंबर की है. घटना की जांच का जिम्मा श्रीकोट चौकी प्रभारी को दिया गया है.

srinagar
श्रीनगर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2023, 4:18 PM IST

श्रीनगरः पौड़ी जिले के श्रीनगर के डैम साइट में दो सगे भाइयों की सड़क दुघर्टना में हुई मौत के बाद परिजनों की तहरीर पर कोतवाली श्रीनगर में अज्ञात वाहन चालक UK 07CA 3098 के खिलाफ धारा 304 में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. मामले की जांच श्रीकोट चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई है.

घटना क्रम के मुताबिक, 8 सितंबर की रात तकरीबन 8 बजे अमित कुमार अपनी स्कूटी संख्या UK 13A 1801 से अपने छोटे भाई सुमित कुमार के साथ इलाज कराकर श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जा रहे थे. तभी डेम साइट श्रीकोट के पास वाहन संख्या UK07CA 3098 (निर्माण सामग्री में उपयुक्त ट्रक) जो कि सड़क पर खड़ा था, अंधेरा होने के कारण दोनों भाई वाहन से टकरा गए. हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली श्रीनगर में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका

श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी द्वारा बताया गया कि 8 सितंबर की रात को डैम की तरफ रात के समय वाहन दुर्घटना में दो सगे भाई अमित कुमार और सुमित कुमार की मौत हो गई थी. मामले में नत्थू लाल पुत्र चमंडू लाल निवासी गबनी गांव थाना अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच श्रीकोट चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details