हरिद्वार/विकासनगर/श्रीनगरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. जबकि, चुनाव के मद्देनजर सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. हरिद्वार में चुनाव के माहौल को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने धारा 144 लागू कर दी है. उधर, विकासनगर में कोविड गाइडलाइन उल्लंघन पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
हरिद्वार में धारा 144 लागूःहरिद्वार जिले में धारा 144 लगाने पर हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि धारा 144 निरोध के लिए लगाई जाती है. ताकि 5 या 5 से ज्यादा लोगों का समूह एक जगह एकत्रित ना हो सके. जहां तक चुनाव के मद्देनजर रैलियां या अन्य आयोजन पर अधिकारी से परमिशन लेने का विकल्प है. चुनाव आयोग ने भी आगामी 22 जनवरी तक सभी तरह के राजनीतिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. ऐसे में 22 जनवरी के बाद जो भी दिशा-निर्देश निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए जाएंगे, उनका पालन करते हुए ही राजनीतिक आयोजनों की अनुमति प्रदान की जाएगी.
हरिद्वार जिले में धारा 144 लागू. ये भी पढ़ेंःसोमेश्वर में 4 लोग गिरफ्तार, लक्सर में विधायक की तस्वीर लगी एंबुलेंस भर रही फर्राटा
वहीं, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने सभी नामांकन स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए. डीएम विनय शंकर पांडे ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर 21 तारीख को नामांकन होना है. हरिद्वार के सभी 11 विधानसभाओं के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. इस दौरान उनकी प्राथमिकता है कि आदर्श आचार संहिता का सही से पालन कराया जाए.
विकासनगर में कोविड गाइडलाइन उल्लंघन पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जःप्रदेश में कोविड के चलते रात्रि कर्फ्यू लागू है, लेकिन इसके बावजूद कई लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला विकासनगर के कालसी से सामने आया है. जहां 5 लोग रात के समय अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूम रहे थे. उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पौड़ी में सी विजिल एप पर 1300 से ज्यादा शिकायतें दर्जःपौड़ी मेंराजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन जैसे आपराधिक मामलों पर भले निर्वाचन विभाग और प्रशासन कड़ी नजर रख रहे हो, लेकिन हैरत की बात ये है कि यहां पिछले विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान दर्ज हुए 10 आपराधिक मुकदमों में से अब भी 3 आपराधिक मुकदमे ऐसे हैं, जो कि अभी भी विचाराधीन अवस्था में ही हैं.
ये भी पढ़ेंःविस चुनावः समाचार पत्रों-सोशल मीडिया पर पैनी नजर, शस्त्र जमा नहीं कराने पर लाइसेंस होगा रद्द
हालांकि, 5 मुकदमों पर सजा भी सुनाई जा चुकी है, लेकिन 3 मुकदमे अभी चार्जशीट तक भी सीमित है. ऐसे में 5 साल बीत जाने के बाद भी सभी मामलों पर सुनवाई न होना एक गंभीर विषय भी है, जो कि प्रशासन की हीलाहवाली को भी दर्शाता है. वहीं, इस साल भी शिकायतों को दर्ज करने के लिए सी विजिल एप पर शिकायतें दर्ज होने लगी है, अभी तक आचार संहिता समेत अन्य चुनाव नियम उल्लंघन को लेकर 1300 से ज्यादा शिकायतें अब तक पौड़ी जिले में दर्ज की जा चुकी है. जिन पर निर्वाचन विभाग नजर बनाए हुए हैं.
ऋषिकेश में आचार संहिता का उल्लंघन: शहर में आदर्श आचार संहिता का राजनीतिक पार्टियां जमकर उल्लंघन कर रही हैं. नियम विरुद्ध शहर के कई क्षेत्रों में सरकारी और प्राइवेट संपत्तियों पर राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार के सामग्रियां लगा रही हैं. जो प्रशासन के उस दावे की हवा निकाल रहे हैं, जिसमें प्रशासन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीएम ऋषिकेश अपूर्वा पांडे से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
चमोली में फ्लैग मार्च: चमोली विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. वहीं लागू आचार सहिंता और कोविड-19 के नियमों का पालन कराने को लेकर चमोली पुलिस क्षेत्रधिकारी धन सिंह तोमर के नेतृत्व में थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत जनपद पुलिस, पीएसी, आईटीबीपी द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.
क्या है सी विजिल एपःभारत निर्वाचन आयोग ने सी विजिल एप(cVIGIL App) तैयार किया है. ये एप्लिकेशन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा और इस एप्लीकेशन में ऑटोमेटिक लोकेशन मैपिंग के साथ ही फोटो और वीडियो अपलोड की जा सकेगी. अपनी पहचान देकर और बिना पहचान बताए शिकायत की जा सकती है. इतना ही नहीं शिकायतकर्ता को 100 मिनट के भीतर ही कार्रवाई की जानकारी भी भेज दी जाएगी.