उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Srinagar Base Hospital में जल्द खुलेगी कार्डियक यूनिट, विशेषज्ञ टीम ने किया निरीक्षण - चारधाम यात्रा

हृदय रोगियों के लिए श्रीनगर के बेस अस्पताल में सुविधाएं बढ़ने वाली हैं. यहां कार्डियक यूनिट शुरू होने वाली है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भेजी गई टीम ने जायजा लिया.

Srinagar Base Hospital
जल्द खुलेगी कार्डियक यूनिट

By

Published : Mar 15, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 12:31 PM IST

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में कार्डियक यूनिट के संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसके लिए मेडिट्रिना ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स कार्डियक यूनिट देहरादून की दो सदस्यीय टीम द्वारा बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया. चारधाम यात्रा को देखते हुए प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने टीम भेजकर कार्डियक यूनिट के लिए जगह चिन्हित कर संचालन में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.

विदित हो कि गढ़वाल क्षेत्र का स्वास्थ्य का मुख्य केन्द्र बिंदु श्रीनगर मेडिकल कॉलेज है. यहां कार्डियो संबंधी रोगियों को इलाज मिले, इसके लिए कार्डियक यूनिट जल्द खुलने जा रही है. चारधाम यात्रा के दौरान अत्यधिक मरीज हार्ट से संबंधी आते हैं. इसको देखते हुए चारधाम यात्रा पर आने वाले मरीजों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए कार्डियक यूनिट का संचालन होना एक अच्छी पहल है.

मेडिट्रिना ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की कार्डियक यूनिट से जुड़े देहरादून के दो सदस्यों की टीम में राज्य प्रमुख भावेश मोंगा और डॉ. सोनू कुमार ने कार्डियक यूनिट संचालन को लेकर बेस चिकित्सालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आईसीयू से लेकर ओटी सहित सीटी स्केन आदि स्थानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मरीजों की सुविधा अनुसार बेस चिकित्सालय में कार्डियक यूनिट शुरू की जायेगी. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट, डॉ. केएस बुटोला, डॉ. अजेय विक्रम, डॉ. विक्की बख्शी, स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया प्रभारी बीपी सिंह बिष्ट सहित कॉलेज अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Dehradun Medical College में छात्रों से मारपीट करने वालों पर होगा मुकदमा, डीजीपी ने एसएसपी को दिए निर्देश

चारधाम यात्रा को देखते हुए एवं स्थानीय लोगों की प्रमुख मांग पर मेडिकल कॉलेज में कार्डियक केयर यूनिट शुरू की जा रही है. जिससे हृदय संबंधी रोगियों को तत्काल इलाज मिल सकेगा. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब के साथ ही ट्रामा सेंटर स्थापित किये जाने की तैयारियां भी की जा रही हैं. ताकि लोगों को सुपर स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य सुविधा प्रदान हो सके.

Last Updated : Mar 15, 2023, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details