उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Elephant Carcass In Laldhang range: लालढांग रेंज में मिला नर हाथी का शव, वन विभाग में मचा हड़कंप - कोटद्वार लेटेस्ट न्यूज

लालढांग रेंज में नर हाथी का शव मिला है. हाथी का शव मिलने के बाद वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया. हाथी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसमें पता है कि हाथी की मौत 4 दिन पहले हुई है.

Elephant Carcass In Laldhang range:
लालढांग रेंज में मिला नर हाथी का शव

By

Published : Mar 3, 2023, 7:13 PM IST

कोटद्वार: लैंसडाउन वन प्रभाग के लालढांग रेंज के सिगड्डी स्रोत बीट के कम्पार्टमेन्ट 20 में हाथी का शव मिला है. इस क्षत्र में हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान सिगड्डी स्रोत में हाथी का शव मिलने की सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी है. लालढांग रेंज में मृत हाथी की सूचना मिलने पर वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. सभी अधिकारियों की मौजूगदगी में हाथी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

वन क्षेत्राधिकारी अजय ध्यानी ने बताया हाथी की उम्र 3-4 वर्ष की होगी. बच्चा होने की वजह से हाथियों के झुंड से अलग होने से जंगली जानवर ने शिकार कर दिया. जिसके कारण हाथी की मौत हुई है. वहीं, डाक्टरों की टीम ने मृत हाथी के बच्चे शव का पोस्टमार्टम कर बताया की हाथी के बच्चे की मौत चार दिन पहले हुई है. जिस वजह से हाथी का शव फूल गया है. वरिष्ठ पशु चिकित्सका अधिकारी वी एम गुप्ता ने बताया हाथी के बच्चे के दाहिने गर्दन पर गुलदार के दांतों के निशान भी पाये गये हैं.

पढे़ं-Sitarganj Robbery: गोविंदपुर गांव में दिनदहाड़े पड़ी डकैती, 14 तोले सोना और लाखों का कैश ले गए बदमाश

लैंसडाउन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी ने बताया नर हाथी के बच्चे के अंग सुरक्षित हैं. मृत हाथी के बच्चे का दो डाक्टरों के पैनल में पोस्टमार्टम करवाया गया है. हाथी को सम्भवतः गुलदार के हमले में शिकार बनाया गया है. नर हाथी के बच्चे के सभी अंग सुरक्षित होने पर वन प्रभाग के उच्च अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details