उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में रास्ते में पड़ी है दुर्घटनाग्रस्त कार, हादसे को दे रही न्योता - Srinagar National Highway-58

नेशनल हाईवे-58 पर देर रात एक कार पलट गई. हादसे में वाहन चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. हाईवे पर अभी तक कार पड़ी हुई है, जो हादसों को न्योता दे रही है.

Srinagar Road Accident
Srinagar Road Accident

By

Published : Sep 6, 2021, 4:16 PM IST

श्रीनगर:देर रात मलेथा पट्रोल पंप के समीप एक स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि वाहन चालक को हल्की-फुल्की चोटें आईं. प्राथमिक उपचार के बाद वाहन चालक देर रात ही अपने घर चले गए. लेकिन, वाहन अभी भी नेशनल हाईवे-58 पर बीच सड़क पर पड़ा हुआ है. ऐसे में राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक देर रात एक स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा कर नेशनल हाइवे- 58 पर पलट गई. वाहन डडुवा तहसील कीर्तिनगर निवासी वेद प्रकाश बडोनी चला रहे थे, जो हिसरा खाल से श्रीनगर जा रहे थे.

पढ़ें- टिहरीः बोल्डर गिरने से NH-94 नागनी के पास बंद, वाहनों की लगी कतार

कीर्तिनगर कोतवाल रविन्द्र यादव ने बताया कि दुर्घटना देर रात की है और जल्द ही वाहन को रास्ते से हटा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details