उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: पाबौ में कार खाई में गिरी, 3 लोग गंभीर रूप से घायल - श्रीनगर ताजा खबर

पौड़ी जिले के पाबौ में कार हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

Car Fell into Ditch in Pabau of Pauri
पाबौ में कार खाई में गिरी

By

Published : May 11, 2023, 9:47 PM IST

श्रीनगरःपाबौ इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतर कर सभी घायलों का रेस्क्यू किया. जिसके बाद 108 के जरिए पाबौ सीएचसी सेंटर में भर्ती कराया. जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पाबौ के बरसुड़ी गांव के पास कार संख्या UK 12C 7690 अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ राहत एवं बचाव उपकरणों को लेकर मौके पर पहुंचे. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कार खाई में गिरी हुई थी और तीन घायल अवस्था में पड़े हुए थे. जिसके बाद पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल के ज्योलीकोट में ट्रक खाई में गिरा, हादसे में 4 महिला सहित 5 घायल

कार हादसे में घायलों की सूची-

  1. संतोष खंकरियाल पुत्र सत्य प्रसाद (उम्र 38 वर्ष), निवासी- ग्राम ड्डमका, पाबौ, पौड़ी.
  2. अनुराग पुत्र कैलाश (उम्र 14 वर्ष), निवासी- पाबौ, पौड़ी.
  3. अर्जुन पुत्र मधुसूदन (उम्र 24 वर्ष), निवासी- पाबौ, पौड़ी.

वहीं, घायलों को खाई से निकालने के लिए पुलिस को काफी पसीना बहना पड़ा. पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ पहुंचाया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में तीनों का इलाज जारी है. मामले में उपनिरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया है. सभी लोग पाबौ के ही रहने वाले थे. जिसका इलाज सीएससी पाबौ में किया जा रहा है. घटना किन कारणों से हुई? इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details