श्रीनगर:देवप्रयाग के पास कौडियाला में एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में चार लोगों मौजूद थे. जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सभी लोग हरिद्वार जिले के ज्वालापुर के रहने वाले थे. चारों के नाम प्रदीप कुमार (42), सरल (17), ओमप्रकाश (75) और जतिन (17) है. प्रदीप कुमार (42) और सरल (17) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ओमप्रकाश (75) और जतिन (17) गंभीर रूप से घायल है.
पढ़ें-VIDEO: भारत-चीन को जोड़ने वाले वैली ब्रिज पर बड़ा हादसा, गुजर रहा था ट्रक और भरभराकर गिर गया पुल
चारों आई 20 कार (uk08 A L 5449) से 21 जून को किसी जरूरी काम से हरिद्वार से श्रीनगर गए थे. रविवार (22 जून) को चारों श्रीनगर से वापस लौट रहे थे, तभी कौडियाला के पास कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसडीआरएफ की मदद से चारों को खाई से बाहर निकाला गया. जिसमें से दो की मौत हो गई थी. हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.