श्रीनगर:नेशनल हाईवे-58 पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. वहीं कार गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुटे रहे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से अस्पताल भेजा.
गौर हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. मुनि की रेती अंतर्गत गूलर से एक किमी आगे पावकी देवी की तरफ कार संख्या UK07BG4377 अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
पढ़ें-रुड़की में अज्ञात वाहन फैक्ट्री कर्मी को टक्कर मारकर फरार, बाइक सवार की गई जान