उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, पिता की मौत, मां-बेटी घायल - हादसे का शिकार हुई कार

श्रीनगर के मूछयाली गांव में खंदूखाल पावर हाउस के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दो लोग घायल हो गए. सभी कार सवार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 9:40 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 5:24 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सभी लोग पौड़ी के खांडूसेन जा रहे थे तभी वाहन अनियंत्रित होकर खंदूखाल पावर हाउस के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे को देख स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वाहन चालक को अस्तपताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी दोनों का उपचार चल रहा है.

100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार: घटना के अनुसार, कोतवाली श्रीनगर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मूछयाली गांव में खंदूखाल पावर हाउस के पास एक कार संख्या DL 03 C 2965 करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई है. इस पर कोतवाली श्रीनगर पुलिस और SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंचने से पूर्व ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों को निकालकर सड़क पर लाया गया था. वहां एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को तत्काल बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया.
पढ़ें-हल्द्वानी में स्कूटी सवार को डंपर ने कुचला, हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत

डॉक्टरों ने वाहन चालक सुरेंद्र सिंह पंवार (48) पुत्र विजय सिंह पंवार निवासी ग्राम मूछयाली थाना श्रीनगर को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में घायल और मृतक एक ही परिवार के हैं और पौड़ी से खांडूसेन गांव की ओर जा रहे थे. वहीं हादसे में घायलों के नाम कृष्णा पंवार (40) पत्नी सुरेंद्र सिंह पंवार निवासी मूछयाली गांव थाना श्रीनगर और मानसी (23) पुत्री सुरेंद्र सिंह पंवार निवासी श्रीनगर है.

Last Updated : Apr 7, 2023, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details