श्रीनगर:ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे 58 पर कीर्तिनगर रामपुर पुल पर एक बड़ा हादसा हुआ है. एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी. कार में हरियाणा, दिल्ली और नोएडा के पांच लोग सवार थे. पांचों लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ पांचों घायलों को रेस्क्यू किया है. इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
कीर्तिनगर रामपुर पुल से नीचे नदी में गिरी कार, पांच लोग घायल - श्रीनगर लेटेस्ट हिंदी न्यूज
कीर्तिनगर रामपुर पुल पर एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी. कार में सवार सभी पांचों लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने पांचों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा, जहां सभी घायल अब खतरे से बाहर हैं.
बताया जा रहा है कि पांचों लोग रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं, जो कार से देहरादून जा रहे थे. तभी रामपुर पुल के समीप यह हादसा हो गया. कीर्तिनगर कोतवाली में तैनात एसआई धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी 5 लोग अब खतरे से बाहर हैं. पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.
पढ़ें- गूलर गजा मोटर मार्ग पर खाई में गिरी मैक्स, एक की मौत, एक घायल
घायलों के नाम
1-जितेद्र शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा, निवासी- सोनीपत, हरियाणा, उम्र-35
2-सतेंद्र चौहान पुत्र इन्द्रजीत चौहान, निवासी- फरीदाबाद हरियाणा, उम्र-32
3-लोकेश कुमार पुत्र टेकचन्द शर्मा, निवासी- नोएडा, 35- वर्ष
4-आशीष लाम्बा पुत्र पीएल लाम्बा, निवासी- नई दिल्ली, उम्र- 44 वर्ष
5-अनुराग मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा, निवासी- दिल्ली, उम्र 33