उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली जा रही कार NH 534 पर पहाड़ी से टकराई, 2 की हालत गंभीर - पौड़ी न्यूज

गुमखाल से कोटद्वार की ओर आ रही कार हटनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में कुल 5 लोग सवार थे.

कार पहाड़ी से टकराई

By

Published : Jun 10, 2019, 2:57 PM IST

पौड़ीः राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल दुगड्डा के बीच हटनिया के पास डिजायर कार पहाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में कुल 5 लोग सवार थे. घायलों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया.

बता दें गुमखाल से कोटद्वार की ओर आ रही कार हटनिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मारुति डिजायर नंबर dl2cax 1745 जो कि वड्डा दुधारखाल से दिल्ली जा रही थी. कार में कुल 5 लोग सवार थे.

यह भी पढ़ेंः सीपीयू जवान को टक्कर मार कर भाग रहा तस्कर गिरफ्तार, 100 किलो डोडा पोस्त बरामद

अचानक गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर हटनिय के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई, जिसमें 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार भेजा गया.

इस हादसे में पुष्पा (57) पत्नी मायाराम भट्ट, संजीता (14) पुत्री विनोद कुंडालिया, चालक नवल किशोर शर्मा (57) पुत्र तोता राम, हेमलता कंडारी (53) पत्नी विनोद कंडारी और रीखुली (73) पत्नी तोताराम घायल हो गए. ये सभी बड़ा पोस्ट ऑफिस दुधारखाल तहसील सतपुली के निवासी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details