श्रीनगर: देवप्रयाग के बीच बागवान में एक कार हादसे का शिकार (srinagar road accident) हो गई. हादसे (srinagar car accident) में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने फर्स्ट एड दिया. बताया जा रहा है कि कार सवार दिल्ली से उत्तराखंड घूमने के लिए आए हुए थे. फिलहाल राजस्व पुलिस घटना की जांच कर रही है.
श्रीनगर: बागवान के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल - Gardeners in Devprayag
देवप्रयाग के बीच बागवान में एक कार हादसे का शिकार (srinagar road accident) हो गई. हादसे (srinagar car accident) में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों ने फर्स्ट एड दिया. वहीं राजस्व पुलिस घटना की जांच कर रही है.
गौर हो कि श्रीनगर देवप्रयाग के बीच बागवान (Gardeners in Devprayag) में एक तेज रफ्तार कार सड़क से 10 मीटर नीचे जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने फर्स्ट एड दिया. बताया जा रहा है कि कार सवार दिल्ली से उत्तराखंड घूमने के लिए आए हुए थे और लौटते समय वो हादसे का शिकार हुए.
पढ़ें-बस-पिकअप की जोरदार टक्कर कैमरे में कैद, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे!
हादसे में कार सवार रवि कुमार (38) ,प्रियंका(37) और प्राजंल (35) घायल हो गए. कीर्तिनगर कोतवाल चंद्रभान सिंह द्वारा बताया कि घटना राजस्व क्षेत्र बागवान की है, जिसकी जांच राजस्व पुलिस करेगी, उन्होंने बताया कि तीनों की हालत ठीक है.