उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में कार हुई हादसे का शिकार, तीन गंभीर घायल - srinagar road accident news

श्रीनगर में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शहर से पांच किलोमीटर दूर डैम कॉलोनी के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे मेें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

car accident in srinagar
श्रीनगर में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Mar 16, 2022, 11:16 AM IST

श्रीनगर: शहर से पांच किलोमीटर दूर डैम कॉलोनी के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि कार चालक का ध्यान भटकने के कारण ये हादसा हुआ. घायल तीनों लोग श्रीनगर के ही रहने वाले थे और घूमने के लिए जा रहे थे. तभी उनकी कार सड़क से 25 मीटर नीचे जा गिरी. वहीं हादसे में कार सवार बासु निवासी गुरुद्वारा रोड श्रीनगर, जानी धारीवाल मैनेजर साकुम्बरी मोटर्स और ड्राइवर घायल हुए हैं. श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि फिलहाल तीनों घायलों का इलाज बेस अस्पताल में चल रहा है. साथ ही पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

पढ़ें-पौड़ी कोटद्वार रोड पर कार पलटने से पांच लोग घायल, अस्पताल में नहीं मिला इलाज के लिए डॉक्टर

बता दें कि बीते दिन पौड़ी कोटद्वार रोड पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को स्थानीय लोग हॉस्पिटल ले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details